भूतपूर्व सांसद स्व. ईश्वर चौधरी की जयंती मानपुर पंचदेव धाम में हर्षोल्लास से मनाया गया:-प्रमोद कुमार आनंद

भूतपूर्व सांसद स्व. ईश्वर चौधरी की जयंती मानपुर पंचदेव धाम में हर्षोल्लास से मनाया गया:-प्रमोद कुमार आनंद

गया । गया के भूतपूर्व सांसद स्वर्गीय ईश्वर चौधरी की जयंती मानपुर पंचदेव धाम में बड़ा ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर गया जिला के कोने-कोने से पासी समाज के लोग इकट्ठा होकर स्वर्गीय ईश्वर चौधरी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। लोगों ने केक काटकर उनकी जयंती को बड़ा ही श्रद्धा से मनाया। मौके पर स्वर्गीय ईश्वर चौधरी के पुत्र डॉ. देव कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में बताया कि मेरे पिता स्वर्गीय चौधरी जन -जन के नेता थे। गया जिला सहित पूरे देश में उनकी लोकप्रियता था। उन्होंने भारतीय जनसंघ पार्टी के संघर्ष के दौर में पूरे भारत में गिने चुने सांसद के रूप में गया लोकसभा से संसद सदस्य बनकर देश सहित अपने पार्टी को आकाश की बुलंदियों पर पहुँचाये। साथ ही स्वर्गीय ईश्वर चौधरी के भतीजे मेयर प्रत्याशी प्रमोद कुमार आनंद ने बताया कि स्वर्गीय ईश्वर चौधरी भारतीय जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के कालखंड में वे तीन बार गया लोकसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व किए। पहली बार सन् 1971 में दूसरी बार सन 1977 में और तीसरी बार सन 1989 में सांसद बनकर अपनी पार्टी को मजबूती देने का काम किये। 1991 के लोकसभा आम चुनाव में एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनकी हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या से भारतीय राजनीति में एक युग का अंत है। जिसकी भरपाई नहीं किया जा सकता है। स्वर्गीय चौधरी की लोकप्रियता आज भी लोगो मे जीवंत है। मौके पर समाज के लोगों ने बताया कि स्वर्गीय ईश्वर चौधरी के बाद कृष्णा कुमार चौधरी गया से 1998 में मात्र 13 महीने के लिए भाजपा से साँसद बने लेकिन 1999 के बाद आज तक पूरे बिहार में पासी समाज के लोगों को भाजपा ने प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं दिया। जयंती के मौके पर जिला परिषद सदस्य कुंदन कुमार उर्फ भोला चौधरी ने भाजपा के नेताओं से मांग किया की पासी समाज की पूरे बिहार में लगभग पचास लाख की संख्या है। पासी समाज भाजपा का परंपरागत वोटर रहा है।भाजपा नेतृत्व को चाहिए कि पासी समाज के लोगों को राजनीतिक प्रतिनिधित्व का मौका दे। इस मौके पर पासी समाज के जिला अध्यक्ष नरेश चौधरी, संजय कुमार अधिवक्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश चौधरी, डॉ० उमेश चौधरी, विजय चौधरी डीलर, गुरुवा से संजय चौधरी, प्रमोद चौधरी पिंटू, ललन लहरी, पवन चौधरी, समाजसेवी कमलेश चौधरी, अमित चौधरी, अजय चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन पासी समाज के जिला सरंक्षक प्रोफेसर शैलेश चौधरी ने किया।