मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर बैठक
हर मतदान केन्द्र पर निबंधन के लिए लगेगा विशेष कैंप,शैक्षणिक संस्थानों में होगा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन,राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तर पर होगा दौड़ का आयोजन
रांची : 25 जनवरी 2020 को 10वें मतदाता दिवस के आयोजन के सफल क्रियान्वयन को लेकर आज दिनांक 09 जनवरी 2020 को रांची समाहरणालय स्थित सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपविकास आयुक्त रांची, अनुमण्डल पदाधिकारी रांची, उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची, पंजीकरण पदाधिकारी सहित विभिन्न शिक्षण, मीडिया एवं संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में जिला, अनुमण्डल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर पंचायत संस्थान/प्रतितिधि, शिक्षण संस्थान, सिविल सोसाइटी ग्रुप, यूथ वाॅलिंटियर्स, एनसीसी, एनएसएस एवं मीडिया संस्थान के साथ मिलकर मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर संबंधित प्रतिनिधियों को निदेश दिया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर इलेक्टोरल लिट्रेसी फाॅर स्ट्रांगर डेमोक्रेसी विषय पर शैक्षणिक संस्थानों मे वाद-विवाद, चित्रकला, क्विज आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। साथ ही मोरहाबादी मैदान से जिला स्तर पर एनवीडी दौड़ का आयोजन किया जाना है। इसे लेकर शैक्षणिक संस्थानों को अपने स्तर से छात्रों को निदेशित करने को कहा गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थानों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेंगे। 25 जनवरी को अवकाश की स्थिति में संस्थानों को एक दिन पहले 24 जनवरी को शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निदेश दिया गया। शिक्षण संस्थानों को बताया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस से संबंधित थीम इलेक्टोरल लिट्रेसी फाॅर स्ट्रांगर डेमोक्रेसी पर झांकी तैयार कर प्रदर्शित किया जाना है, इच्छुक संस्थान 11 जनवरी 2020 तक जिला निर्वाचन शाखा रांची में अपना पीपीटी प्रदर्शित कर सकते हैं। बैठक में मतदाता दिवस पर सभी मतदान केन्द्रों में विशेष कैंप के आयोजन को लेकर भी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।