मवेशी लदे ट्रक के साथ दो गिरफ्तार, स्कॉर्ट कर रहे क्रेटा गाड़ी से 1,28,010 रुपये नगद जप्त

बरही से बीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

बरही/चौपारण : जीटी रोड पर अवैध कारोबार करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। पुलिस सभी को चिन्हित कर कार्रवाई करेगी। उक्त बातें डीएसपी मनीष कुमार ने चौपारण थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। जानकारी के मुताबिक चौपारण पुलिस ने मवेशी लदे ट्रक को जिसका नंबर बीआर 02AA – 9066 को चतरा मोड़ से बीती रात को धर दबोचा है।

इस संबंध में डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार कार्रवाई की गई। सूचना के अनुसार बाराचट्टी की ओर से उक्त ट्रक पर क्षमता से अधिक क्रूरता पूर्वक 24 मवेशी लादकर झारखंड होते हुए बंगाल ले जाया जा रहा है। पुलिस को दिग्भ्रमित करने के उद्देश्य से ट्रक में भुस्सा और बोरा भी भरा हुआ था। सूचना के अनुसार त्वरित कार्रवाई किया गया और ट्रक को चतरा मोड़ पर पकड़ लिया गया। पुलिस को देखते हीं चालक व उपचालक भागने लगे। पुलिस की तत्परता से उपचालक को पकड़ लिया गया। वहीं चालक भागने में सफल रहा। उसी क्रम में आगे-आगे क्रेटा गाड़ी संख्या जेएच 10 बीपी – 7866 से स्कॉर्ट कर रहा ट्रक का मालिक पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। पुलिस प्रशासन द्वारा जीटी रोड के सभी ठाणे को अलर्ट किया गया तो वह जाकर बगोदर थाना क्षेत्र में पकड़ा गया। उसके पास से दो मोबाइल और 1,28,010 रुपये नगद बरामद किया गया।

गिरफ्तार ट्रक मालिक मो सलाउद्दीन खान पिता मो जेयाउदीन, ग्राम कलवन, थाना आमस, जिला गया (बिहार) और उपचालक अबुजर खान पिता इश्तियाक अहमद, ग्राम हमजापुर, थाना आमस, जिला गया (बिहार) के साथ ट्रक चालक मोदसीर खान पिता मोजमील खान, ग्राम हमजापुर, थाना आमस, जिला गया (बिहार), यूसुफ खान उर्फ बबलू खान व आरिफ खान उर्फ टिंकू खान दोनों के पिता रउफ खान उर्फ जिबू खान ग्राम + थाना बरकठ्ठा, जिला हजारीबाग, रिंकू खान ग्राम सेखबिगहा, थाना बारुन, जिला औरंगाबाद (बिहार), किंशु सिंह पिता छत्रधारी सिंह, ग्राम बारा, थाना चौपारण, जिला हजारीबाग, व्यापारी मुराद, मोहनियां, जिला भभुआ (बिहार) के विरुद्ध चौपारण थाना कांड संख्या 144/20 में धारा 414/34 भादवि, 3/4/4ए/5/12/13 गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम 2005 एवं 11 (डी) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापामारी दल में थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, प्रशिक्षु एसआई अमित कुमार, मणिलाल सिंह, एएसआई दयानन्द सरस्वती, मो अलाउद्दीन, आलक आरक्षी 1452 सतीश कुमार, हवलदार रंजीत कुमार रजक, आरक्षी 093 जगरनाथ गोप, आरक्षी 539 प्रभु टूटी शामिल थे।