वर्ल्ड हार्ट डे पर रोटरी गया सिटी ने कैंप लोगों को किया निशुल्क जांच
अमरेन्द्र कुमार ,गया(बिहार)
गया। वर्ल्ड हार्ट डे पर रोटरी गया सिटी डिफीट डायबिटीज कैंपेन का आयोजन किया। रोटरी गया सिटी के अध्यक्षा रितु डालमिया ने बताया कि रोटरी गया सिटी द्वारा पांच जगह पर शुगर जांचने की मशीन उपलब्ध कराई गई थी। इस मौके पर 400 लोगों को निशुल्क जांच की गई। उन्होंने बताया कि डालमिया बाजार में जांच केंद्र बनाया गया था। रोटरी पूरे देश मे आज मधुमेह एवं हृदय रोग सम्बंधित जाँच शिविर का आयोजन कर रहा है। पूरे देश में एक ही दिन एक ही समय पर एक मिलियन जांच का लक्ष्य रखा गया था, जिसे आज रोटरी ने पूरा कर लिया।इस जांच शिविर का उद्देश्य यह था कि मधुमेह एवं हृदय रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके।शिविर को सफल बनाने में डॉ एएन.राय, डॉ रतन कुमार, डॉ अमिता सिन्हा, डॉ मंजू सिन्हा,डॉ कृष्णा, शिव अरूण डालमिया का सराहनीय योगदान रहा।