समाजसेवियों ने गरीबों के बीच बांटे गर्म वस्त्र और कंबल

समाजसेवियों ने गरीबों के बीच बांटे गर्म वस्त्र और कंबल

रांची : विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े कुछ समाजसेवियों ने राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर खूंटी के कर्रा प्रखंड अंतर्गत कदल गांव में गरीबों के बीच गर्म वस्त्र और कंबल का वितरण किया। इस अवसर पर राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य और प्रख्यात समाजसेवी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से सुखद अनुभूति होती है। मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। गरीब, लाचार व्यक्तियों को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल व गर्म वस्त्र का वितरण किया गया।इस अवसर पर अभिजीत भट्टाचार्य, तन्मय मुखर्जी, तापस घोष, तनय सीट, सुरेश मजूमदार, विशाल, तुषार कांति सीट सहित अन्य समाजसेवी मौजूद थे।