सरला बिरला पब्लिक स्कूल का प्रेरक प्रयासः भिन्नताओं में सौंदर्य
सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में एक मैत्री फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया।
दिव्यांग दिवस पर मैत्री फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में एक मैत्री फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में डीएवी नीरजा सहाय, विवेकानंद विद्या मंदिर, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, होली क्रॉस स्कूल, सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची और दीपशिखा-इंस्टीच्युट फाॅर चाइल्ड डेवेलपमेंट एण्ड मेंटल हेल्थ की फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में झारखंड के डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स के खेल निदेशक श्री संदीप कुमार मुख्य अतिथि के रूप में तथा एसओबी झारखंड के सहायक क्षेत्रीय निदेशक श्री सतबीर सिंह सहोता ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य बिहू नृत्य की प्रस्तुति से हुआ। इसके बाद सरला बिरला पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैडेटों के नेतृत्व में प्रतिभागी स्कूलों के बच्चों का विशेष मार्च पास्ट हुआ। इस आयोजन का सबसे रोमांचक हिस्सा फुटबॉल मैच रहा जिसमें विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों को दीपशिखा के छात्रों के साथ अलग-अलग टीमों में रखा गया था। आज का दिन समावेशन के अद्भुत उत्सव का दिन था, जिसने छात्रों को अधिक जिम्मेदार और संवेदनशील व्यक्ति बनने की प्रेरणा दी।
प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने छात्रों से आग्रह किया कि वे इस दुनिया को सभी के लिए एक सुंदर और सुखद स्थान बनाने में अपनी पूरी कोशिश करें। उन्होंने उन्हें यह भी समझाया कि भिन्नताओं का सम्मान करना न केवल समाज को समृद्ध बनाता है, बल्कि यह एसडीजी लक्ष्य 10- असमानताओं को कम करने का भी अभिन्न हिस्सा है। इसके अलावा, उन्होंने छात्रों से यह भी आग्रह किया कि वे हमेशा दूसरों की मदद के लिए एक कदम आगे बढ़ें और जरूरतमंदों का सहारा बनें।