राहगीरों को मदद मे आगे आया दिव्यांग युवक,लगातार कर रहा है पानी एवं बिस्किट का वितरण

राहगीरों को मदद मे आगे आया दिव्यांग युवक,लगातार कर रहा है पानी एवं बिस्किट का वितरण

बरही : कहते हैं परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन खुले हुए उनके पंख बोलते हैं लोग होते हैं खामोश अक्सर जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं। जी हां मैं बात कर रहा हूं चौपारण के निर्धन दिव्यांग युवक पंकज कुमार का जो प्रखंड के यवनपुर पंचायत के कसीयाडीह गांव का रहने वाला है। जिन्होंने अपनी विकलांगता एवं गरीबी को पीछे छोड़कर गरीबों जरूरतमंदों एवं राहगीरों को लगातार अपने स्तर से मिनरल पानी की बोतलें एवं बिस्किट का पैकेट बांट रहे हैं। गौरतलब है कि यह युवक प्रत्येक दिन अपनी इसी ट्राई साइकिल से बिस्किट टॉफिया एवं अन्य छोटी मोटी चीजें बेच कर अपनी एवं अपने परिवार का गुजारा करता है। इसके बावजूद भी यह इंसानियत का तकाजा कहें या दूसरों के प्रति मदद करने की जज्बा लॉकडाउन में दिव्यांग युवक प्रत्येक दिन अपनी ट्राई साइकिल से चौपारण के चतरा मोड़ पहुंचकर जीटी रोड से गुजरने वाले कई गरीब जरूरतमंद लोगों को पानी एवं बिस्कुट बांट रहे हैं।

इस संबंध में उन्होंने बताया कि कोरोना संकट में राहगीरों की लाचारी बेबसी एवं उनकी दयनीय स्थिति देखकर अपनी विकलांगता को भूल चुका हूं। बताया कि इन राहगीरों का दर्द देख कर यकीनन मैं अपना दर्द भूल चुका हूं। आगे उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सभी देशवासियों को ऐसे बेबस लोगों की मदद में आगे आने की जरूरत है। वही इस युवक की दूसरों की मदद करने की हौसले एवं जज्बे को देखकर दीवा पेट्रोलिंग कर रहे चौपारण थाना के एसआई शशि भूषण कुमार ने कहां की निश्चित रूप से युवक के द्वारा किया गया यह कार्य काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में कोरोना रूपी समस्या वाकई बड़ी है। लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए ऐसे ही जज्बे और क्रियाकलाप की जरूरत है। उन्होंने आम लोगों से गरीब जरूरतमंदों की मदद में आगे आने का आह्वान किया।