सर्वधर्म सद्भावना समिति का प्रतिनिधिमंडल मिला कोतवाली के नए एएसपी से
रांची । सर्वधर्म सद्भावना समिति (सामाजिक मंच) के महासचिव मोहम्मद इस्लाम एवं उपाध्यक्ष ओम सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली के नवनियुक्त एएसपी मुकेश कुमार लुनियात से मिलकर उन्हें बुके भेंट कर कोतवाली थाना परिसर में उनका भव्य स्वागत किया। उन्हें सर्वधर्म सद्भावना समिति की ओर से छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधिमंडल को अपने विचारों से अवगत कराते हुए एएसपी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अपराध पर नियंत्रण है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा पावन त्योहार है और इस इस पर्व को बड़े ही श्रद्धा एवं आदर के साथ मनाया जाता है। उन्होंने छठव्रतियों से सरकार द्वारा दिए गए गाइड लाइन के अनुसार छठ मनाने का अनुरोध किया एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ फेस मास्क के प्रयोग को भी जनहित में अति आवश्यक बताया। आम नागरिकों से जनहित में इसका पालन करने का अनुरोध किया।उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर जनहित में पूर्ण सहयोग देने की बात कही।
सर्वधर्म सदभावना समिति सामाजिक मंच ने एएसपी श्री लुनियात को समिति द्वारा जनहित में किए गए कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि राजधानी रांची वर्षों से गंगा -जमनी तहजीब का हिस्सा रहा है एवं सभी त्योहारों को आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ हम सभी मिलकर मनाते चले आ रहे हैं। छठ भी आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ हम सभी मिलकर मनाएंगे। हम अपने गंगा जमनी तहजीब को बरकरार रखेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में मो. इस्लाम , ओम सिंह , जनक नायक , बुलंद अख्तर ,अर्श अली टिंकू ,गोपाल पारीक ,एचएन लाल ,सहित अन्य शामिल थे।