सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी करेगा जेपीएससी

सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी करेगा जेपीएससी

रांची : जेपीएससी के अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। झारखंड लोक सेवा आयोग के सचिव ने कहा कि मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। आपको बता दे कि मुख्य परीक्षा एक वर्ष पहले जनवरी-2019 में आयोजित की गई थी। लेकिन अभी तक नतीजे घोषित नहीं गए हैं। झारखंड लोक सेवा आयोग के गठन के बाद अभी तक सिर्फ पांच सिविल सेवा परीक्षा हो सकी है। सिक्स की प्रक्रिया अभी चल रही है। फर्स्ट और सेकेंड सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगने पर पहले निगरानी ब्यूरो द्वारा जांच की गई थी। बाद में इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। अभी जांच पूरी नहीं हो सकी है। जेपीएससी द्वारा आयोजित दर्जनभर परीक्षाओं की जांच चल रही है। सिक्स सिविल के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए पिछले चार वर्ष से प्रकिया चल रही है। लेकिन अभी तक पूरी नहीं हुई है। बुधवार को अभ्यर्थीयों का प्रतिनिधिमंडल रिजल्ट घोषित करने की मांग को सर्कुलर रोड स्थित जेपीएससी कार्यालय पहुंचे थे। इसके बाद अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल आयोग सचिव रणेंद्र कुमार से मिला और रिजल्ट जारी करने की मांग की।

जेपीएससी सचिव ने कहा कि मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी कर दिया जाएगा। सचिव से मुलाकात के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ दिखाई दे रही थी।अभ्यर्थीयों के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से विशाल पांडेय, हर्ष कुमार, वेद प्रकाश, अमित कुमार, आरके पांडेय, विपिन खलखो, सुरेंद्र लिंडा, सुमित कुमार समेत अन्य थे। 

पद रिक्तियां
प्रशासनिक 143
वित्त सेवा 104
शिक्षा सेवा 36
योजना सेवा 18
सहकारिता 09
सूचना 07
पुलिस सेवा 06
सामाजिक सेवा 03