सूर्यांश भारत मिशन ट्रस्ट ने समाजसेवी तुषार कांति शीट को किया सम्मानित

सूर्यांश भारत मिशन ट्रस्ट ने समाजसेवी तुषार कांति शीट को किया सम्मानित

रांची-सामाजिक जनकल्याणकारी संस्था सूर्यांश भारत मिशन ट्रस्ट ने वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में एक जांबाज योद्धा के रूप में डटे राजधानी रांची के समाजसेवी तुषार कांति शीट को सम्मानित किया है। संस्था की ओर से श्री शीट को लाॅकडाउन के दौरान जनसेवा के प्रति उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। सूर्यांश भारत मिशन ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार और सचिव शालिनी शाहा ने श्री शीट के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर किए गए देशव्यापी लाॅकडाउन के दौरान श्री शीट ने गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए जो कार्य किए हैं, काफी सराहनीय है। ट्रस्ट की ओर से तुषार कांति शीट को कोरोना वॉरियर्स की उपाधि से भी नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान प्राप्त होने पर उनके सहयोगियों और शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
गौरतलब है कि लाॅकडाउन के दौरान तुषार कांति शीट ने पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति कई ऐसे उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिसकी सराहना चहुंओर की जा रही है। उन्होंने मानव सेवा की मिसाल पेश की है। समाजसेवा के प्रति उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए विभिन्न संस्थाओं की ओर से भी उन्हें सम्मानित किया गया है।