ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए इनरव्हील क्लब ने बनाया सेल्फी प्वाइंट
ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाडियों को दी शुभकामनाएं।
अमरेन्द्र कुमार
गया:
टोक्यो ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो गई है जो कि 8 अगस्त तक चलेगी।इस बार 127 सदस्य भारतीय टीम ओलंपिक का हिस्सा है और भारतीय खिलाड़ी 18 स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं ,जिसमें महिलाओं की संख्या की अन्य बार से अधिक है।इनरव्हील द्वारा भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने हेतु और अपने शुभकामनाएं देने के लिए एक सेल्फी कार्नर बनवाया गया। शुक्रवार को शुरुआत गया के इंडोर स्टेडियम में हुई जहां गया के पुलिस महानिरीक्षक अमित लोढ़ा पत्नी और बच्चों के साथ शामिल हुए।बच्चों ने भी इंडियन टीम को शुभकामनाएं दी।सब यही चाहते हैं कि इंडियन टीम इस बार ज्यादा से ज्यादा गोल्ड भारत के लिए लेकर आए यह सेल्फी कार्नर शहर के विभिन्न इलाकों में रखा जाएगा जैसे कि पेट्रोल पंप,जाने-माने व्यस्त इलाकों जहां लोग अपनी सेल्फी खींचकर भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं दे सकते हैं। वे अपनी पिक्चर को इंस्टाग्राम पर टैग करें सबसे अच्छी सेल्फी को क्लब द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। इंस्टाग्राम का आईडी उसी सेल्फी कॉर्नर पर नीचे दिया गया है।मौके पर क्लब अध्यक्ष तृप्ति गुप्ता,आईएसओ शीतल गुप्ता,एडिटर आशा कन्धवे,स्मिता पोद्दार नीला, शुभा स्मिता, अनामिका आदि शामिल हुई।