गया में खुले मां दुर्गा के पट, गया शहर में दिखने लगी मेले की रौनक, ढोलक की थीम पर बन दुर्गा पूजा का पंडाल
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया। वैश्विक महामारी कोरोना काल के बाद गया में दुर्गा पूजा की रौनक दिखने लगी है। मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पट खुलने शुरू हो गए हैं। इसी के साथ शहर मेले के रंग में नजर आने लगा है। देवी मंदिरों में भी खूब श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। गया जंक्शन परिसर में ढोलक की थीम पर दुर्गा पूजा का पंडाल बनाया गया है जो आकर्षण का केंद्र है। यहां पर 50वें वार्षिक दुर्गा पूजा का आयोजन श्री दुर्गा पूजा टीआरएस स्टेशन परिसर की ओर से लगातार किया जा रहा है। पूजा समारोह का उद्घाटन सप्तमी के दिन आचार्य के द्वारा पूजा अर्चना कर पट खोला गया। सभी लोग उत्साह पूर्वक हिस्सा लेते हैं।पूजा समारोह के दौरान अष्टमी व नवमी को श्रद्धालुओं में महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।इस मौके पर श्री दुर्गा पूजा समिति टीआरएस अध्यक्ष प्रशांत कुमार, उपाध्यक्ष अमन कुमार, कार्यकारी उपाध्यक्ष एसके पाठक, सचिन कुमार गौरव, सहायक सचिव चंद्रभानु कुमार, राजेश कुमार ,नवीन कुमार, रंजन कुमार, कोषाध्यक्ष बिपिन बिहारी, सहायक कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, पूजा प्रतिनिधि राज कपूर अविनाश कुमार आशीष कुमार राव, प्रमुख सलाहकार नरेंद्र कुमार, कमलेश्वरी प्रसाद, बीबी टाइगर, विपिन कुमार वर्मा सहित सदस्य मौजूद थे।