देवघर में कोरोना का कहर जारी।
लोकनाथ ठाकुर लेन में पांच और सारठ के कुकराहा में दो महिला कोरोना पॉजिटिव।
देवघर : जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को बाबा मंदिर के नजदीक स्थित लोकनाथ ठाकुर लेन मोहल्ले में पांच नए कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। संक्रमित मरीजों की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने की है। सिविल सर्जन के अनुसार तीन मरीज संक्रमित हो चुके परिवार के सदस्य हैं जबकि दो उसी मोहल्ले के नए मरीज हैं। इसमें एक पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पदाधिकारी भी शामिल हैं। ज्ञात हो कि धर्मरक्षिणी सभा के पदाधिकारी को उस मोहल्ला में पूर्व में संक्रमित मिलने के बाद से होम क्वारेनटाइन किया गया था। उसी दौरान उनका सैंपल कलेक्ट किया गया था। सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब सभी संक्रमित मरीजों को अस्थायी कोविड-19 अस्पताल मां ललिता भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग अब इन पांचों संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग कर रही है। गौरतलब हो कि पूर्व में इसी मोहल्ला से लगभग एक सप्ताह पूर्व कुल आठ कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। वे सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। इसमें दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद तीन दिन पूर्व ही कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गई थी। वर्तमान में इस मोहल्ला में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या नौ है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पूर्व में पूरे इलाके को सील कर दिया है और मोहल्ले में सैनिटाइज का काम भी कराया गया है। वहीं जिला के सारठ प्रखंड के कुकराहा पंचायत के मंजूरगीला गांव की दो महिलाओं को कोरोना से संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन दोनों महिलाओं का सैंपल आठ जुलाई को लिया गया था। फिलहाल दोनों संक्रमित महिला मरीजों को प्रखंड स्थित कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है। बताया जाता है कि हाल ही इसी इलाके के एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया था। दोनों महिलाएं उस संक्रमित मरीज के संपर्क में आई थी। इसके बाद इन दोनों का सैंपल लिया गया था।