नैक से मान्यता मिलने पर एनसीसी एनएसएस द्वारा प्राचार्य का सम्मान

मगध विश्वविद्यालय के अंगीभूत जगजीवन कॉलेज को 65 साल बाद राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक ने बी ग्रेड प्रदान किया

नैक से मान्यता मिलने पर एनसीसी एनएसएस द्वारा प्राचार्य  का सम्मान

गया । मगध विश्वविद्यालय के अंगीभूत जगजीवन कॉलेज को 65 साल बाद राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक ने बी ग्रेड प्रदान किया। इस अवसर पर जगजीवन कॉलेज मगध विश्वविद्यालय के टॉप फाइव कॉलेज की सूची में शामिल हो गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवक और एनसीसी के कैडेट ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति और आईक्यूएसी के अध्यक्ष डॉ दीनानाथ को पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र  देकर स्वागत किया । वहीं प्रधानाचार्य ने बताया कि नैक के ग्रेडिंग में एनएसएस और एनसीसी के सेवकों की अहम भूमिका रही एनएसएस और एनसीसी के स्वयंसेवक हमेशा महाविद्यालय के कार्यों में सहयोग करती है,मौके पर शिक्षकों में एनएसएस और एनसीसी के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सुनील कुमार, मोहम्मद अयूब, डॉ श्याम देव पासवान, डॉ बासुदेव प्रसाद, भास्कर कुमार, डॉ ओम प्रकाश राम, डॉक्टर पंकज कुमार, डॉक्टर प्रदीप कुमार, डॉक्टर राजीव रंजन शिक्षितकेत्र कर्मचारियों में विनेश सिंह वही एनएसएस के ढेरों स्वयंसेवकों में राष्ट्रपति से सम्मानित वरिष्ठ स्वयंसेवक मैक्स कुमार रीतिक रौशन नंदनी कुमारी गौतम कुमार दीपक शाश्वत प्रियंका दिव्या त्रिशला कमलाक्ष रिशु हर्ष आयुष संजीव ऋतुराज चांदनी रिया वर्षा पंकज उपस्थित रहे।