पत्रकारों की समस्याओं को लेकर एआईएसएम जेडब्लूए का प्रतिनिधिमंडल मिला पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर से

पत्रकारों की समस्याओं को लेकर एआईएसएम जेडब्लूए का प्रतिनिधिमंडल मिला पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर से

रांची/चाईबासा । पत्रकार सुरक्षा कानून,बीमा,एक्रीडिटेशन सहित अन्य मांगो को लेकर पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर को एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मिला। एसोसिएशन के प्रदेश सचिव जितेंद्र ज्योतिषी, प.सिंहभूम के ज़िला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और उपाध्यक्ष राहुल शर्मा ने संयुक्त रूप से उनके आवासीय कार्यालय चाईबासा में पत्रकारों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। साथ ही पत्रकारों की समस्याओं के त्वरित निदान हेतु अनुरोध किया। इस दौरान श्री ठाकुर ने कहा कि पत्रकारों की मांग को लेकर राज्य सरकार गम्भीर है और इस दिशा में मुख्यमंत्री जल्द ही निर्णय लेंगे। हम सभी प्रयासरत है। मंत्री मिथिलेश ठाकुर के सकारात्मक आश्वासन पर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने संतोष व्यक्त करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।