झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच ने शुरू की ऑक्सीजन सेवा जीवनधारा

जनसेवा का कार्य सराहनीय : बन्ना गुप्ता

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच ने शुरू की ऑक्सीजन सेवा जीवनधारा

रांची. झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा ऑक्सीजन सेवा “जीवनधारा” का शुभारंभ किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया. इस कार्यक्रम में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया, प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल, मुख्यालय उपाध्यक्ष रोहित शारदा, अर्जुन सिंघानिया, विशाल पड़िया, सचिन मोतीका, रांची शाखा के अध्यक्ष दीपक गोयनका एवं सचिव नीरज अग्रवाल सहित जूम ऐप के माध्यम से पूरे प्रदेश के सभी शाखाओं के पदाधिकारी सम्मिलित हुए. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में मारवाड़ी युवा मंच जो कार्य कर रहा है, वह बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया ने कहा कि पूरे राष्ट्र में मारवाड़ी युवा मंच कर्तव्यनिष्ठा के साथ पीड़ित मानवता की सेवा झारखंड में जुटा है. प्रांत के अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच प्रांत के 61 शाखाओं के हर पदाधिकारी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं. मंच का संचालन प्रदेश के महामंत्री जमशेदपुर के अरुण गुप्ता ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल उपाध्यक्ष विवेक लीला धनबाद ने किया.