प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने गोली लगने से घायल युवक की इलाज कर दी नई जिंदगी
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया। गया कॉलेज सड़क मार्ग पर जिलाधिकारी आवास के सामने स्थित प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ जेपी सिंह ने कहावत धरती पर डॉक्टर भगवान के रूप में होते हैं को चरितार्थ करते हुए अस्पताल में पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज कर उसे नई जिंदगी देकर डॉक्टरी के पेशे में एक मिसाल कायम की है। दरअसल मानपुर मल्हाटोली निवासी 20 वर्षीय कालू केवट को अपराधियों ने उसके पेट में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया था। पटना जाकर इलाज कराने के लिए वह आर्थिक रूप से लाचार था तभी उसे किसी ने प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ले जाने की सलाह दी। अस्पताल के डॉक्टर जेपी सिंह ने बताया कि मरणासन्न अवस्था में उसे अस्पताल में लाया गया था। दो गोली नाभि से नीचे आर पार हो गई थी।गोली के छरे से ऑत कई जगह क्षतिग्रस्त भी हो गया था। उन्होंने बताया कि वह और अस्पताल के सभी स्टाफ इसे चैलेंज लेते हुए अपनी बेहतर एफर्ट लगाते हुए ऑपरेट कर क्षतिग्रस्त ऑत को काट कर निकाल दिया। दो-तीन दिन बीत गए हैं मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। मरीज के मां अपने कमासुत बेटे को नई जिंदगी देने के लिए डॉक्टर जेपी सिंह को धन्यवाद देते नहीं थक रही है। डॉक्टर जेपी सिंह ने बताया कि इस मरीज को बचाने उनके सहयोगी अशोक कुमार,राजेश कुमार,सौरभ कुमार एवं शहर के प्रसिद्ध एनएस्थेटिस्ट डॉ दीपक कुमार मौर्य का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा। सफल ऑपरेशन के बाद मरीज को 4 दिन आईसीयू में रखा गया अब मरीज बिल्कुल ठीक है तथा संतोषजनक स्थिति में मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस अस्पताल में इस तरह के जटिल ऑपरेशन कर पहले भी मरीजों को बचाया गया है।