रक्तदान जीवन दान” भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने 40बार किया रक्तदान

रक्तदान जीवन दान” भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने 40बार किया रक्तदान

रांची।भारतीय प्रशासनिक सेवा 2003 बैच के अधिकारी व वर्तमान शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा भी अबतक 40 बार रक्तदान कर चुके हैं। इस संबंध में श्री शर्मा बताते हैं कि विद्यार्थी जीवन से ही उन्होंने रक्तदान करना प्रारंभ किया। वे पाकुड़, सराईकेला खरसावां, खूंटी,कोडरमा और गोड्डा के उपायुक्त पद पर रहते हुए रक्तदान करने के साथ साथ रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करते रहे। श्री शर्मा का मानना है कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है । रक्तदान जीवनदान के समतुल्य है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि यही एक माध्यम है कि जिससे हम पीड़ित व्यक्ति की मदद कर सकते हैं। ‌श्री शर्मा जहां एक ओर अपनी कार्य दक्षता,कर्तव्यनिष्ठा के लिए काफी लोकप्रिय और प्रख्यात हैं, वहीं उनके रक्तदान का जज्बा भी काफी प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। इससे बड़ा मानव धर्म कुछ भी नहीं है।