शहर का सौंदर्यीकरण और चौमुखी विकास के लिए नगर निगम का बैठक सम्पन्न
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । नगर निगम की कई नई योजनाओं से गया शहर को इंटरनेशनल लुक देने को कवायद तेज की जा रही है। गया शहर का सौंदर्यीकरण और चौमुखी विकास के लिए नगर निगम ने बैठक में कई निर्णय किये है। सोमवार को निगम के सभाकक्ष में महापौर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शहर के विकास के मुद्दे पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समीक्षा बैठक का संचालन उप महापौर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही शहर के गोलम्बरों को संवारा जाएगा। शहर के करीब 7 गोलम्बरों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसमें गया कलेक्ट्रेट स्थित गोलंबर, राय काशीनाथ मोड़ स्थित गोलंबर, मिर्जा गालिब कॉलेज स्थित गोलंबर, सिकड़िया मोड़ स्थित गोलंबर, जेपी झरना स्थित गोलंबर सहित अन्य गोलम्बरों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि पानी के फुहारें और लाइटिंग सिस्टम से इंटरनेशनल लुक में दिखेगा।
शहर में अलाव की व्यवस्था बढ़ाने का निर्णय
बैठक में बढ़ते ठंड को देखते हुए शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था बढाने का निर्णय किया गया है। डिप्टी मेयर ने सम्बंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश दिया है कि जरूरत वाली स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाय। बताया गया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित शहर के सभी रेन बसेरा एवं प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है। कुष्ठ अस्पताल में अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में उप नगर आयुक्त अजय कुमार,उप नगर आयुक्त साहब याहिया, नोडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, लेखा अधिकारी गौतम कुमार, सहायक अभियंता विनोद प्रसाद, नगर प्रबंधक विष्णु प्रभाकर,सहित अन्य मौजूद थे।