अफवाह पर न दें ध्यान, वैक्सीन लगवाएं : पार्षद मनोज

500 लोगों को लगा कोविड-19 का टीका।

अफवाह पर न दें ध्यान, वैक्सीन लगवाएं : पार्षद मनोज

गया: गया नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 51 में शिविर लगाकर लोगों को कोविड-19 टीका दिया गया। यह क्षेत्र वार्ड संख्या 51 के अंतर्गत आता है जहां दो शिविर लगाकर लोगों को टीका दिया गया। पहला शिविर सुढीटोला धर्मशाला व दूसरा तेलीटोला धर्मशाला में बनाया गया है। टीकाकरण से पूर्व वार्ड पार्षद, प्रतिनिधि के साथ जीविका दीदी व आंगनवाड़ी सेविका भी वैक्सीन लेने को लेकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान सर्वप्रथम दोनों शिविर केन्द्रों पर वार्ड पार्षद सह सशक्त स्थाई समिति सदस्य मनोज कुमार व उनके प्रतिनिधि पहुंचे। जहाँ उन्होंने अधिक-अधिक लोगों को वैक्सीन लेने की अपील की।मौके पर वार्ड पार्षद सह सशक्त स्थाई समिति सदस्य मनोज कुमार ने बताया कि टीकाकरण कोरोना से लड़ने के लिए सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने बताया कि गया में हो रही लगातार बारिश के बीच कोविड का टीका लेने वालों के चेहरे पर खुशी झलक रही है। उन्होंने यह भी बताया कि लगभग आज हमारे वार्ड में 500 लोगों को टीका लगा। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के गंभीर बीमारी की संभावना अधिक रहती है। कोविड-19 का टीकाकरण उनके लिए रक्षा कवच का काम करती है। लोगों से अपील के दौरान बताया कि अफवाह पर ना दें ध्यान वैक्सीन लगवाएं। इस दौरान रागनी कुमारी, नेहा कुमारी, गौतम कुमार, अरविन्द प्रसाद अजित प्रसाद, मिथुन कुमार महत्वपूर्ण भूमिका रही.