शहीद सप्ताह को लेकर माओवादियों ने की बैनर पोस्टरबाजी।

पोस्टर में कामरेड- चारु मजूमदार, कन्हाई चटर्जी की याद में प्रत्येक साल माओवादी " शहीद सप्ताह " मनाते है , जिसके लिए ज़ोर शोर से तैयारी करने की अपील की गई है ।

शहीद सप्ताह को लेकर माओवादियों ने की बैनर पोस्टरबाजी।

बोकारो

अनूप कुमार अकेला

शहीद सप्ताह को लेकर माओवादियों ने की बैनर पोस्टरबाजी।
बोकारो जिले के पेंक नारायण पुर थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में फिर एक बार माओवादियों ने बैनर व पोस्टर बाजी कर अपनी उपस्थिति का एहसास कराया । बीती देर रात्री बुडगड्डा मोड़, कंजकीरो मोड़ और पिलपिलो मोड़ पर उग्रवादियों ने बैनर व पोस्टर बाजी की।

28 जुलाई से 03 अगस्त तक साप्ताहिक शहीद दिवस मानाने को लेकर भाकपा माओवादियों ने बीती देर रात्री इन क्षेत्रो में जम कर की पोस्टर बाजी । पोस्टर में कामरेड- चारु मजूमदार, कन्हाई चटर्जी की याद में प्रत्येक साल माओवादी ” शहीद सप्ताह ” मनाते है , जिसके लिए ज़ोर शोर से तैयारी करने की अपील की गई है । अधूरे कार्य को पूरा करो, बड़े -बड़े साहूकार ,सामंतो के खिलाफ एक जुट होकर संघर्ष करो व देश के मोदी सरकार की जनविरोधी बातों का उल्लेख पोस्टर में किया गया है। पोस्टरबाजी से जहाँ एक ओर ग्रामीणों में भय ब्याप्त है, वहीं दूसरी तरफ पोस्टर व बैनर की सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा पोस्टर व बैनर को हटा दिया गया।
इस संदर्भ में ज़ब थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी से प्रतिक्रिया देने की बात की गई तो वो किसी भी तरह का प्रतिक्रिया देने से किये इंकार।