कॉलेज की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए मिलजुलकर कार्य करने की है आवश्यकता: डॉ सीमा पटेल
कॉलेज की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए मिलजुलकर कार्य करने की है आवश्यकता: डॉ सीमा पटेल
गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल ने कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए नये वर्ष में कॉलेज की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए मिलजुलकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने प्रोफेसरों से छात्राओं के अटेंडेंस को बढ़ाने की दिशा में हर संभव प्रयत्न करने का परामर्श दिया। छात्राओं की कक्षाओं में 75% उपस्थिति को परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए अनिवार्य शर्त बताते हुए उन्होंने सभी टीचर्स से इस दिशा में उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया। प्रधानाचार्या ने युवा दिवस समारोह में उन सभी छात्राओं को सम्मानित करने की घोषणा की, जिनकी पिछले सेमेस्टर की कक्षाओं में 80% से अधिक उपस्थिति रही। साथ ही, उन्होंने कहा कि इस वर्ष जनवरी से प्रारंभ होने वाली कक्षाओं में छात्राओं की उपस्थिति 75% न होने पर नामांकन काटने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी।
कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि बैठक में छात्राओं एवं कॉलेज कर्मियों के लिए कैंटीन सुविधा, जिम सुविधा, पालना घर की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।सभी विभागों को सावित्री महाजन मेमोरियल लेक्चर सीरीज के तहत छात्रोपयोगी व्याख्यान तथा संगोष्ठियाँ आयोजित करने का निर्देश दिया। साथ ही, नये सेमेस्टर की छात्राओं के लिए यूनिफॉर्म कोड लागू करने कहा। ज्ञातव्य है कि जीबीएम कॉलेज के यूनिफॉर्म कोड के तहत छात्राओं के लिए मैरून कुर्ता, व्हाइट सलवार, व्हाइट दुपट्टा, मैरून स्वेटर, शॉल एवं मफलर निर्धारित है। प्रधानाचार्या के निर्देशानुसार, नये वर्ष में सभी छात्राओं को अनिवार्य रूप से कॉलेज यूनिफॉर्म में आना होगा।
बैठक में प्रो अफ्शां सुरैया, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा, डॉ पूजा राय, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ बनीता कुमारी, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ प्रियंका कुमारी, प्रीति शेखर, डॉ प्यारे माँझी, डॉ शुचि सिन्हा, डॉ अफ्शां नाहिद, डॉ शबाना परवीन हुसैन, डॉ प्रमिला कुमारी, डॉ सीता, डॉ विजेता लाल, डॉ फातिमा, डॉ आशुतोश कुमार पांडेय, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ दीपिका, डॉ सपना पांडेय, डॉ किरण कुमारी, डॉ गणेश प्रसाद, डॉ सीमा कुमारी, डॉ रानी कुमारी, अभिषेक कुमार भोलू, अभिषेक कुमार, रौशन कुमार, नीरज कुमार, डॉ रूही खातून, रेणु देवी, मोसन्ना जलाल, तन्वीर अली, अजय कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार, विक्रम कुमार, बिरसा उराँव, आनंद कुमार, विवेक कुमार, मीरा देवी आदि की उपस्थिति रही।