चाईनीज महिला ने मंदिर में लगे शिवलिंग को उखाड़ा

पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चाइनीज महिला को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ।

चाईनीज महिला ने मंदिर में लगे शिवलिंग को उखाड़ा

गया : बोधगया थाना क्षेत्र के देवी स्थान मंदिर में लगे शिवलिंग को एक चाईनीज महिला के द्वारा शिवलिंग उखाड़ने का मामला प्रकाश में आया है, पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चाइनीज महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, इस संदर्भ में बोधगया थाना अध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले भी यह महिला अमवा के स्तिथ एक मंदिर में शिवलिंग उखाड़ते हुए पकड़ी गई थी ।उस समय लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया था । लेकिन उसने फिर पचहट्टी मोहल्ले में स्तिथ एक शिवलिंग उखाड़ ली है उन्होंने यह भी बताया कि चाइनीज महिला से पूछताछ की जा रही है कि शिवलिंग कहां रखी है ।उन्होंने यह भी बताया कि देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि चाइनीज महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है और बोधगया के विभिन्न होटलों में रहती है।‌ इस संदर्भ में गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया की एक महिला है जिसके द्वारा एक मंदिर के शिवलिंग को उखाड़ने का मामला सामने आया है, महिला से पूछताछ की जा रही है , पूछताछ के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी ।