Monday, June 24, 2024
HomeJHARKHANDCIP के 28 विद्यार्थियों को मिला जॉब ऑफर लेटर

CIP के 28 विद्यार्थियों को मिला जॉब ऑफर लेटर

कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोलिटेक्निक के 28 विद्यार्थियों के बीच गुरुवार को सामूहिक रूप से जॉब ऑफर लेटर का वितरण किया गया. इन विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन अलग अलग तीन कंपनियों ने किया है. कैंब्रिज ग्रुप के चीफ एडमिन्सट्रेटिव (फाइनेंस) प्रो रशिका नवनीत सिंह,डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष नाथ, प्रभारी प्राचार्य प्रो भोला नाथ घोष ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों को ऑफर लेटर सौंपा. प्रो इंचार्ज ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डॉ के पी दत्ता ने बताया कि मैकेनिकल ब्रांच के 14 व इलेक्ट्रिकल ब्रांच के 14 विद्यार्थियों का कैंपस चयन तीन अलग अलग कंपनियों बैंको प्रोडक्ट्स इंडिया प्रा लि, मगमा आटोमेटिव, व सुब्रॉस लिमिटेड ने किया है. विद्यार्थियों का जॉब लोकेशन गुजरात, पुणे व नोएडा में होगा. दत्ता ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को शुरुआती दौर में 2.5 से 3 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा. बता दें कि संस्थान के कंप्यूटर इंजीनिरिंग ब्रांच के सभी विद्यार्थियों का कैंपस चयन हो चूका है. मौके पर प्रो दीपक कुमार वर्मा, टीएनपी कोर्डिनेटर प्रो चन्दन कुमार व अन्य शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहे.सीआईपी के सचिव नवनीत सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments