हत्या, लूट और फायरिंग में शामिल 3 अपराधी हुए गिरफ़्तार

सिवान पुलिस ने बड़हरिया थाना अंतर्गत फायरिंग मामले में किया 03 अपराधियों को गिरफ़्तार। कई अपराधों में शामिल रहे तीनों अपराधियों के पास से 01 लोडेड पिस्टल, 01 देशी कट्टा, 05 कारतूस, 01 मोटरसाइकिल और 6,15,000 रुपए बरामद।

हत्या, लूट और फायरिंग में शामिल 3 अपराधी हुए गिरफ़्तार

बिहार पुलिस और STF ने संयुक्त अभियान में बड़हरिया और गोपालगंज गोलीकांड के साथ बैंक लूट कांड मामले का खुलासा कर दिया है। घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। सीवान सदर के SDPO फिरोज आलम ने पत्रकार संवाद में कहा कि बड़हरिया के थाना चौक स्थित जायसवाल स्टोर पर गोली चलाने की घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को 01 लोडेड पिस्टल, 01 देशी कट्टा, 05 कारतूस, 01 मोटरसाइकिल और 6,15,000 रुपए और चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

6 जुलाई को हत्या और ICICI बैंक में लूट की थी

पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली स्थित अजीजुल मियां के बगीचे से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस व मादक पदार्थ बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने बरहड़िया के जायसवाल किराना स्टोर पर गोलीबारी में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। 6 जुलाई को गोपालगंज जिला के तुरकहा गोंसाई टोला की जमीन कारोबारी राजेश यादव को गोली मारने व गोपलागंज जिला के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के सरोतर स्थित ICICI बैंक लूट की घटना में भी अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

सद्दाम है गिरोह का सरगना

गिरफ्तार अपराधी एक गिरोह से जुड़े हुए हैं जिसका सरगना बड़हरिया थाना क्षेत्र के सावना निवासी कुख्यात अपराधी सद्दाम है । अपने सरग़ना सद्दाम के इशारे पर ही गिरफ़्तार ये सभी अपराधी घटनाओं का अंजाम देते हैं। सिवान सदर SDPO फिरोज आलम ने कहा कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के मलिक टोला के अनवर मियां का पुत्र एजरारुल मियां, गोपालगंज ज़िले के महमदपुर थाना क्षेत्र के खोरमपुर गांव के मोख्तार मियां का पुत्र रहीम हुसैन और सराय ओपी थाना क्षेत्र के चाप गांव के युसुफ़ मियां उर्फ ईद मोहम्मद का पुत्र शहजाद अहमद को बड़हरिया थाना के तेतहली गाँव के एक बगीचे से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।