घर में सोये हुए किसान की गला रेतकर हत्या

करियोत गांव में घर में सोए किसान की बेखौफ अपराधियों ने धारदार हथियार से गला  रेत कर हत्या कर दी।

घर में सोये हुए किसान की गला रेतकर हत्या

बिहार के मधुबनी जिले में एक दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया है। जिले लौकही  थाना क्षेत्र के करियोत गांव में घर में सोए किसान की बेखौफ अपराधियों ने धारदार हथियार से गला  रेत कर हत्या कर दी। सुबह जब परिजन ने किसान को मृत पाया तो घर में कोहराम  मच गया ।
वहीं गांव में सनसनी फैल गई है सूचना पाकर पहुंची लौकही थाना पुलिस ने मंगल यादव के 45 वर्षीय किसान  धनेश्वर यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है और घटना की छानबीन की जा रही है। वहीं घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।