नवगठित सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य हाजी मौलाना सैयद तहजिबुल हसन रिजवी का अभिनंदन
नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष गयासुद्दीन के आवास पर डॉ. सैयद नादिर हुसैन की अध्यक्षता में वक्फ संरक्षण को लेकर बैठक हुई।
रांची/हुसैनाबाद: नवगठित झारखंड सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य और विभिन्न संस्थाओं के संरक्षक, जाफरिया मस्जिद रांची के इमाम व खतीब हजरत मौलाना सैयद तहजिबुल हसन रिजवी का जपला (हुसैनाबाद) पहुंचने पर स्वागत किया गया। हुसैनाबाद के लोगों ने उन्हें बधाई दी।
नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष गयासुद्दीन के आवास पर डॉ. सैयद नादिर हुसैन की अध्यक्षता में वक्फ संरक्षण को लेकर बैठक हुई। लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा साफ नहीं है। केंद्र सरकार उसे हथियाने की कोशिश कर रहा है। वे अपने लक्ष्य में सफल नहीं होंगे।
मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने कहा कि इस समय हम सब की जिम्मेदारी है वक्फ बोर्ड का साथ देना। वक्फ संपत्ति की रक्षा करें। केंद्र सरकार हमारी भावनाओं से खेलने की कोशिश कर रही है। जमात-ए-इस्लामी के सदस्य जुबैर साहब ने क्षेत्रीय कमेटी बनाने पर जोर दिया। अमीन खान ने कहा कि अभी किसी नई संस्था को वक्फ से जोड़ना उचित नहीं है। पुरानी वक्फ जमीनों का संरक्षण इस समय सबसे बड़ी चुनौती है। नादिर हुसैन ने वक्फ के संरक्षण को इस समय की सबसे बड़ी चुनौती बताया। इस अवसर पर सोहेल आलम, मुहम्मद खश्तर अहमद, सैयद तकी हुसैन रिजवी मुतवली वक्फ वासला बेगम, मुहम्मद मशकूर, मसरूर अहमद, मुहम्मद अब्बास अंसारी, मुहम्मद जाकिर, अली, अजाज हुसैन, अब्दुल सलाम, शकील, वारिस हुसैन, अहमद, गयासुद्दीन सिद्दीकी, मुहम्मद जुबैर अंसारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
लोगों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और हफीजुल हसन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया। मौके पर जुबैर अंसारी, निहाल, शमशाद आलम, मुहम्मद खुर्शीद, रफी खान, सैयद वारिस हुसैन, अब्बास अंसारी, अब्दुल मजीद, क्यामुद्दीन, अब्दुल मनान खान, इसरार अली, इजाज हुसैन, मसरूर अहमद, शब्बीर हुसैन, मशकूर अहमद सहित अन्य मौजूद थे।