डोमन साहू की जन सेवा लोगों को प्रेरित करती रहेगी -विजय कसरी 

    हजारीबाग चैंबर ने डोमन साहू की षष्ठी पुण्यतिथि पर याद किया

डोमन साहू की जन सेवा लोगों को प्रेरित करती रहेगी -विजय कसरी 

समाजसेवी सह व्यवसायी डोमन साहू की षष्ठी पुण्यतिथि पर रामनगर रोड स्थित 'केसरी निवास' में  हजारीबाग चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में  आयोजित एक बैठक में सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।  सदस्यों ने डोमन साहू व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा किया। हजारीबाग चैंबर ने व्यवसायियों से आह्वान किया कि डोमन साहू के जीवन से लोगों को जन  सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए । 
    हजारीबाग चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार जैन टोंग्याने कहा कि डोमन साहू का सम्पूर्ण जीवन अपने व्यवसाय के अलावा समाज सेवा में ही बीता था। वे एक समर्पित  समाजसेवी थे। वे  हमेशा दीन दुखियों की मदद किया करते थे । उन्होंने हजारीबाग के सांस्कृतिक एवं अध्यात्मिक अनुष्ठानों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करते थे। उन्होंने पंच मंदिर दुर्गा पूजा मंडप की स्थापना की थी।
   हजारीबाग चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव विजय केसरी ने  कहा कि डोमन साहू एक समर्पित समाज सेवी थे । वे अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक पारिवारिक दायित्वों का  निर्वाहन  करते हुए समाज सेवा  से जुटे रहे थे। 
  अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष सुमेर सेठी ने कहा कि डोमन साहू विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य और साहस को खोया नहीं। वे सदा न्याय के पक्ष में खड़े रहे । वे हजारीबाग में जनसंघ पार्टी के स्थापना के संस्थापक सदस्य थे। उन्होंने कई यादगार काम किये । वे राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक थे महान स्वाधीनता सेनानी समाज सुधारक समाज सेवक महामना मदन मोहन मालवीय उनके आदर्श रहे।
    व्यवसायी अरुण जैन लोहरिया ने कहा कि जब से मैं डोमन साहू जी को जानता  हूं तब से उन्हें हमेशा समाज सेवा में ही जुड़ा देखा था। समाज सेवा करने में उन्हें बहुत आनंद आता था । वे इसका प्रचार कभी नहीं करते थे । कम संसाधनों में भी वे समाज सेवा किया करते थे । आज वे हमारे बीच नहीं हैं। उनसे हम सबों को समाज सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए।
    आयोजित  बैठक में अशोक प्रसाद, राजकुमार केसरी,मनोज केसरी, मीना देवी,चंचल केसरी, स्वीटी केसरी, वसंत पांडेय ,विनोद पांडेय, कृष्णा राम ठाकुर,  पारुल सिन्हा, बसंत पांडेय, मनोज सोनी  सम्मिलित हुए।