पौधे लगाने से ज्यादा आवश्यकता उसके संरक्षण और संवर्धन की : अभामस
अखिल भारतीय महिला सम्मेलन, बरियातु द्वारा राजधानी के बूटी मोड़ में शहीद संकल्प शुक्ला के आवास पर सावन महोत्सव एवं वृक्ष संरक्षण समारोह सह जागरूकता का आयोजन।
रांची : अखिल भारतीय महिला सम्मेलन के सदस्यों ने एवं पदाधिकारियों ने आज राजधानी में सावन महोत्सव का आयोजन किया. इसके तहत सभी ने उत्साह के साथ इस आयोजन में भागीदारी की वहीं दूसरी ओर वृक्षारोपण के साथ ही वृक्ष संरक्षण और संवर्धन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं सभी में जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया गया.
आज राजधानी के बूटी मोड़ में सहित संकल्प शुक्ला के आवास पर आयोजित एक समारोह में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें वृक्षों के संरक्षण और संवर्धन पर जोर देते हुए कहा गया कि वृक्षारोपण एक बात है लेकिन उसका संरक्षण बिल्कुल दूसरी और कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. वृक्षों के बिना न केवल जीवन बल्कि समूची सृष्टि और प्रकृति भी समाप्त हो जायेगी. आज यह निर्णय लिया गया कि नियमित रूप से ऐसे आयोजन किन्ही के घर पर आयोजित किये जायेंगे. अखिल भारतीय महिला सम्मेलन द्वारा आयोजित इस समारोह में सुषमा शुक्ला, सतनाम सलूजा, इंदिरा शुक्ला, अनुपमा प्रसाद, डॉ. पुष्पा पांडे कुमकुम गौड़, डॉ. राका ठाकुर, नैना तनेजा सहित अनेक पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया.