अफसर प्रशिक्षण अकादमी के लौंग रेंज में एनसीसी कैडेटों ने किया फायरिंग
अफसर प्रशिक्षण अकादमी के लौंग रेंज में एनसीसी कैडेटों ने किया फायरिंग

गया । 6 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय 11वीं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में गुरुवार को चौथे दिन अफसर प्रशिक्षण अकादमी के लौंग रेंज में कैडेटों ने फायरिंग किया।कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज कुमार(कीर्ति चक्र) ने फायरिंग रेंज पर पहुंचकर कैडेटों का उत्साह बढ़ाया।उन्होंने ने कैडेटों को मजबूत पकड़, दुरुस्त सिस्त, दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन की जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि सैन्य प्रशिक्षण के साथ साथ सैन्य अनुशासन की जानकारी दी।आरडीसी,टीएससी कैम्प के लिए कैडेट्स को तैयार करना जिसके माध्यम में एनसीसी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेट्स भविष्य में सेना में जाये और राष्ट्र की सेवा करें।कैंप कमांडेंट के निर्देशन पर सूबेदार मेजर विक्रम सिंह,एएनओ बीके गुप्ता, मुख्तार अंसारी सहित पीआई स्टॉफ ने फायरिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए एनसीसी के कैडेटों ने फायरिंग किया।शिविर में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान हथियारों के बारे में जानना,सेफ्टी और हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया।गया ग्रुप के विभिन्न जिलों से आये बॉयज एंड गर्ल्स कैडेट्स यहां प्रशिक्षण ले रहे है।