राजधानी में अब तेज गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं, ऑनलाइन कट जाएगा चालान

राजधानी के इन इलाकों में जिला प्रशासन ने लगा रखें हैं स्पीड वायलेशन डिटेक्टर कैमरे।

राजधानी में अब तेज गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं, ऑनलाइन कट जाएगा चालान

युवाओं के तेज बाइक चलाने के कारण हर दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। इसके बावजूद भी लोग तेज गाड़ी चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दृष्टि से रांची जिला प्रशासन ने तेज गाड़ी चलानेवालों पर नजर रखनी शुरू कर दी है। इसके लिए शहर के दस जगहों को चिह्नित कर स्पीड वायलेशन कैमरे लगाए गए हैं । जिला प्रशासन ने जगह के अनुसार गतिसीमा भी निर्धारित कर रखी है। रांची में 40 किलोमीटर/घंटे से ज़्यादा तेज गाड़ी चलाने वाले अब सावधान हो जाएँ ।

तीन बार के बाद डीएल सस्पेंड

राजधानी में 10 जगहों पर स्पीड वायलेशन डिटेक्टर कैमरे लगाये गये हैं. किसी एक जगह पर ओवर स्पीड की वजह से किसी व्यक्ति का चालान कटता है, तो उस दिन दूसरी जगह उसका चालान नहीं कटेगा. इसके लिए सभी कैमरे को इंटीग्रेट किया जायेगा. नयी व्यवस्था के तहत ओवर स्पीडिंग के लिए 1,000 रुपये जुर्माना का प्रावधान है. अगर कोई व्यक्ति ओवर स्पीडिंग मामले में तीन बार पकड़ा जाता है, तो ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने का प्रावधान है।
शहर के इन स्थानों पर लगे हैं कैमरे :

1. खरसीदाग ओपी थाना से रांची इंट्री रोड पर गतिसीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटा 

2. शहीद मैदान से धुर्वा गोलचक्कर पर गतिसीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटा

3. रामपुर तिराहा रिंग रोड से रांची सिटी पर गतिसीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटा

4. तिलता रिंग रोड चौक से रांची सिटी रोड पर गतिसीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटा

5. पिस्का मोड़ से रवि स्टील चौक पंडरा पर गतिसीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटा

6. हिनू एयरपोर्ट रोड पर गतिसीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटा

7. सेटेलाइट कॉलोनी चौक से डिबडीह ब्रिज पर गतिसीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटा

8. मेसरा रेलवे ओवब्रिज से डीपीएस ग्रेटर रांची पर गतिसीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटा

9. कांके रिंग रोड से बिरसा यूनिवर्सिटी पर गतिसीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटा

10. रांची कॉलेज प्लेग्राउंड से स्टेट गेस्ट हाउस पर गतिसीमा 30 किलोमीटर प्रति घंटा