ट्रेड लाइसेंस कैंप का दो दिवसीय आयोजन संपन्न
कैंप में अधिकांश लोग क्वेरी के लिए भी आये जिनका आवेदन किसी कारण से रिजेक्ट हो गया था।
झारखंड चैंबर भवन में दो दिवसीय ट्रेड लाइसेंस कैंप का आज समापन हुआ। दो दिनों तक चले इस कैंप में कुल 10 लोगों ने लाइसेंस संबंधित कार्यों को पूरा कराया। चार अन्य लोगों ने अपना होल्डिंग टैक्स भी कैंप में जमा कराया। कैंप में अधिकांश लोग क्वेरी के लिए भी आये जिनका आवेदन किसी कारण से रिजेक्ट हो गया था। उक्त जानकारी देते हुए चैंबर के सह सचिव अमित शर्मा ने कहा कि व्यापारियों की सुविधा के लिए चैंबर भवन में कैंप का आयोजन कराया गया था ताकि व्यापारी आसानी से अपना लाइसेंस कार्य पूरा कर सकें। जरूरत पडने पर निगम के सहयोग से आगे भी ऐसे कैंप का आयोजन किया जायेगा।
आज के कैंप में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेष अग्रवाल के अलावा अरूण जोशी तथा निगम की ओर से शक्ति कुमार, रीतिक कुमार, सागर प्रजापति उपस्थित थे।