समाज को सशक्त बनाने के लिए एकजुटता जरूरी: राकेश चौधरी
चौरसिया समाज का सावन मिलन समारोह आयोजित
रांची: चौरसिया समाज द्वारा रविवार को एचईसी परिसर स्थित पुराना विधानसभा के सभागार में नाग पंचमी सह सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआईजी (रेल) राकेश चौधरी, विशिष्ट अतिथि अरुण चौरसिया, प्रदेश अध्यक्ष रामदास चौधरी, महिला संरक्षक सुनीता चौरसिया, प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत चौरसिया, प्रदेश महासचिव एडवोकेट अशोक चौरसिया, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजीत चौरसिया, संजीव चौरसिया, राजीव चौरसिया, जिला अध्यक्ष राजेश चौरसिया, जिला महासचिव नंदकिशोर गोपाल चौरसिया, महिला जिला अध्यक्ष प्रिया चौरसिया, महिला उपाध्यक्ष बबीता चौरसिया, महासचिव मंजू चौरसिया, कोषाध्यक्ष मधु चौरसिया एवं युवा विंग पूरन चौरसिया, मिठू चौरसिया एवं मानसून चौरसिया, प्रखर चौरसिया, आर्यन चौरसिया, सुजीत चौरसिया एवं चौरसिया समाज के अन्य सदस्य शामिल हुए।
मौके पर चौरसिया समाज से जुड़े बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। समाज की बच्चियों के द्वारा गणेश वंदना एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से एडवोकेट अशोक चौरसिया ने समाज के लोगों को एकजुट होने का आवाह्न किया। चौरसिया समाज के मुख्य संरक्षक राकेश चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम को निरंतर हर वर्ष मनाएंगे और इससे भी अधिक बढ़ चढ़कर कार्यक्रम को सुचारू ढंग से व्यवस्थित करेंगे। जिला अध्यक्ष राजेश चौरसिया एवं जिला महासचिव नंद किशोर गोपाल चौरसिया, अजीत चौरसिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।