पितृपक्ष मेला में विश्व हिंदू परिषद सेवा सहायता शिविर का समापन, भारत माता की आरती के साथ हुआ भव्य समापन
पितृपक्ष मेला में विश्व हिंदू परिषद सेवा सहायता शिविर का समापन, भारत माता की आरती के साथ हुआ भव्य समापन

गयाजी। विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2025 में श्रद्धालुओं की सेवा हेतु लगाए गए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सेवा सहायता शिविर का रविवार को भारत माता की आरती के साथ भव्य समापन हुआ।
1990 से लगातार हो रही सेवा
वक्ताओं ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा यह सेवा सहायता शिविर वर्ष 1990 से लगातार लगाया जा रहा है। शिविर का मुख्य उद्देश्य तीर्थयात्रियों को सही तीर्थ पुरोहित की पहचान कराने, मार्गदर्शन देने और हर संभव सहयोग प्रदान करना रहा।
श्रद्धालुओं को मिली राहत
शिविर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं को निशुल्क जल उपलब्ध कराया गया। भूले-भटके यात्रियों को उनके परिजनों से मिलवाने में मदद की गई तथा जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण भी किया गया। तीर्थयात्रियों ने परिषद की इस सेवा की सराहना की।
प्रमुख अतिथि और गणमान्य उपस्थित
समापन कार्यक्रम में परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, डॉ. नंदकिशोर गुप्ता, विभाग संगठन मंत्री सूरज प्रताप, विभाग संयोजक प्रकाश कुमार गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश गांधी, मातृशक्ति संयोजिका मंजूषा वेश्कियर और दुर्गा वाहिनी संयोजिका सुनीता अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सेवा ही सर्वोत्तम धर्म
वक्ताओं ने कहा कि सेवा ही सर्वोत्तम धर्म है और पितृपक्ष मेले के दौरान की गई सेवा गतिविधियां समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। कार्यक्रम के अंत में सेवा देने वाले कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।