पितृपक्ष मेला आत्मिक शांति और पूर्वजों की मोक्ष प्राप्ति का पर्व - प्रिया
पितृपक्ष मेला आत्मिक शांति और पूर्वजों की मोक्ष प्राप्ति का पर्व - प्रिया

पितृपक्ष मेला आत्मिक शांति और पूर्वजों की मोक्ष प्राप्ति का पर्व - प्रिया
गयाजी। विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के अवसर पर गांधी मैदान स्थित टेंट सिटी में इनरव्हील क्लब ऑफ ओजस्वी की ओर से सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य का नेतृत्व क्लब की अध्यक्ष प्रिया डालमिया ने किया। शिविर में पिंडदान के लिए आए श्रद्धालुओं के बीच जूस, फल, चाय और बिस्कुट का वितरण किया गया। सेवा शिविर का उद्देश्य तीर्थयात्रियों को सुविधा और सहयोग प्रदान करना था, जिससे वे धार्मिक अनुष्ठानों में किसी प्रकार की असुविधा महसूस न करें।इस अवसर पर प्रिया डालमिया ने कहा कि पितृपक्ष मेला आत्मिक शांति और पूर्वजों की मोक्ष प्राप्ति का पर्व है। ऐसे पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा करना एक बड़ा पुण्य कार्य है और इससे समाज में सहयोग तथा सेवा की भावना का संदेश जाता है। उन्होंने आगे कहा कि क्लब हमेशा से समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है और आगे भी इस प्रकार की पहल लगातार जारी रहेगी।सेवा शिविर में क्लब की सदस्य शालिनी, साक्षी सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहीं और श्रद्धालुओं की सेवा में उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपस्थित लोगों ने इनरव्हील क्लब की इस सामाजिक पहल की सराहना की और इसे पितृपक्ष के पुण्य कार्यों में से एक बताया।