शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे आजमगढ़ के एक यात्री की मौत

मृतक का नाम सुशील कुमार सिंह (63) पिता स्व. बाबूराम निवासी महाराजगंज थाना महाराजगंज जिला आजमगढ़ था ।

शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे आजमगढ़ के एक यात्री की मौत

अमरेन्द्र कुमार
गया

बुधवार की सुबह गाड़ी संख्या 05021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस में कोच संख्या B2 के सीट संख्या 41 एवं 44 पर एक यात्री की मृत्यु हो गई थी। शालीमार एक्सप्रेस गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पर 7:05 बजे आई। आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारियों ने कोच को अटेंड किया तो पाया गया कि एक व्यक्ति अनिरुद्ध सिंह (74) वर्ष पुत्र रामगरीब सिंह निवासी महाराजगंज थाना महाराजगंज जिला आजमगढ़ अपने परिजन सुशील कुमार सिंह उम्र 63 वर्ष पुत्र स्व. बाबू राम सिंह निवासी महाराजगंज थाना महाराजगंज जिला आजमगढ़ के साथ शालीमार से डीडीयू की यात्रा पर थे। जिनका पीएनआर संख्या 6545521584 तथा उनका आरक्षण कोच संख्या B2 के सीट संख्या 41 एवं 44 पर था। यात्री की मृत्यु के संबंध में स्टेशन मास्टर गया द्वारा आरपीएफ एवं जीआरपी को एक मेमो जारी किया गया। रेलवे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने यात्री की जांच के बाद उसे मृत घोषित किया। मृतक का नाम सुशील कुमार सिंह (63) पिता स्व. बाबूराम निवासी महाराजगंज थाना महाराजगंज जिला आजमगढ़ था ।उनके साथ यात्रा कर रहे अनिरुद्ध सिंह ने जिनकी उम्र 74 वर्ष है ने बताया कि मृतक शुगर एवं किडनी के मरीज थे। जिनका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली से इलाज चल रहा था। अभी फिलहाल में शंकर नेत्रालय कोलकाता से अपनी आंख का इलाज कराकर वापस आ रहे थे कि यात्रा के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक यात्री को गाड़ी से उतारने के संबंध में उनके साथ यात्रा कर रहे अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि वे स्वयं वृद्ध हैं तथा उन्हें डीडीयू तक यात्रा करने की अनुमति दी जाए। परंतु स्टेशन मास्टर ने नियमों का हवाला देते हुए इसकी अनुमति नहीं दी। स्टेशन प्रबंधक केके त्रिपाठी ने बताया मृतक को एंबुलेंस की व्यवस्था कर उनके घर तक भेजा जाएगा। इस पर आरपीएफ एवं जीआरपी ने मृत यात्री को गाड़ी से उतारा। इसके बाद ट्रेन 8:21 बजे गया रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर गई। वाणिज्य पर्यवेक्षक सामान्य रंजीत कुमार ने बताया कि मृत यात्रियों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके परिजन वाराणसी से गया पहुंच रहे हैं। इस संबंध में राजकीय रेल पुलिस गया द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।