ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर जोन की वर्किंग कमेटी बैठक संपन्न
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर जोन की वर्किंग कमेटी बैठक संपन्न

गयाजी। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर जोन की वर्किंग कमेटी की बैठक मंगलवार को रेलवे सामुदायिक भवन, खरखुरा कॉलोनी गयाजी में संपन्न हुई। इस अवसर पर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री कामरेड शिवगोपाल मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति सराहनीय रही। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के जोनल अध्यक्ष कामरेड डी.के. पांडे ने की, जबकि हाजीपुर जोन के महामंत्री एस.एन.पी. श्रीवास्तव मंचासीन रहे।कार्यक्रम की शुरुआत में कामरेड शिवगोपाल मिश्रा ने यूनियन का झंडा फहराकर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात कामरेड मिथिलेश कुमार, केंद्रीय कोषाध्यक्ष, एवं मुकेश सिंह, सचिव गया शाखा, ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यूनियन में कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी तथा युवा और महिला कर्मचारियों को अधिक से अधिक संगठन से जोड़ा जाएगा ताकि यूनियन और मजबूत हो सके।कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि विगत चुनाव में सोशल मीडिया के माध्यम से कर्मचारियों को भ्रमित किया गया था, लेकिन आज वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। यूनियन ने आश्वासन दिया कि रनिंग स्टाफ, ट्रैकमैन, लोको पायलट एवं अन्य कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से कराया जाएगा।कामरेड मिथिलेश कुमार ने कहा कि यह बैठक यूनियन के लिए “मील का पत्थर” साबित होगी और आने वाले चुनाव में यूनियन पुनः कर्मचारियों का विश्वास जीतकर विजय हासिल करेगी। बैठक में हाजीपुर जोन की सभी शाखाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर अपने विचार रखे। आयोजन की पूरी तैयारी गया शाखा की टीम और युवा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई थी।