अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मानपुर नगर इकाई ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मानपुर नगर इकाई ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण

गया । विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं कई जगह पर वृक्षारोपण कराया गया। वृक्षारोपण का कार्यक्रम एवीबीपी अध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार के अध्यक्षता में हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मानपुर नगर इकाई के कार्यकर्तागण, स्टार विद्या कोचिंग, सनशाइन कोचिंग, फ्यूचर लाइन कोचिंग के छात्र एवं छात्राओं के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कुकरा चौक पर पर्यावरण सरंक्षण को लेकर अभियान चलाया गया। रूपसपुर पुल, बुढ़वा महादेव अलीपुर, कुकर घाट, खंजाहांपुर, पेहनी मानपुर बाजार, गंगटी, सादीपुर, ननौक एवं मिर्जापुर के कई स्थानों पर नीम, पीपल, सागवान, आमला, जामुन जैसे अनेक पेड़ों को लगाया गया। इस दौरान परिषद के सदस्यों ने आमजनों के बीच पौधा का भी वितरण किया। साथ ही लोगों से उसे संरक्षित रखने का संकल्प भी दिलवाया। मौके पर परिषद के सदस्यों ने कहा कि पर्यावरण में हो रहे परिवर्तन को देखते हुए हमें पर्यावरण के प्रति अपना कर्तव्य निभाने की जरूरत है। इसके लिए सभी को संकल्पित होकर पौधरोपण व उसके संरक्षण के लिए संकल्पित होना होगा। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हमारी आनेवाली पीढ़ी सुरक्षित रहेगी। मौके पर परिषद के नगर मंत्री रंजीत कुमार ने कहा कि प्रकृति हमें चेतावनी देता है, और जब हम चेतावनी के बाद भी नहीं सुधारते हैं तो वह हमारा सर्वनाश कर देती है। नगर सह मंत्री ऋषि कुमार, रोहित कुमार, पूर्व नगर मंत्री सुजीत कुशवाहा, पूर्व बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पीयूष राय अजीत लोगों को पौधे संरक्षण के कई नियम एवं वृक्ष के अहमियत को समझाया। पूर्व अध्यक्ष मो. दाऊद ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा मतलब दुनिया की सुरक्षा, वही मीडिया प्रभारी अमरजीत कुमार ने बताया कि मानव जीवन है खतरे में, इसमें है हम सब की समझदारी पेड़ लगाएंगे और पेड़ बचाएंगे पर्यावरण सुरक्षा कि लो जिम्मेदारी, वही सोनू कुमार ने बताया कि पेड़-पौधे व पर्यावरण है तो हम हैं इसलिए पेड़ लगाओ, और पर्यावरण बचाओ, एवं अन्य कार्यकर्तागण। मौके पर एवीबीपी मानपुर नगर इकाई अध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार, उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार, कोषाध्यक्ष नौशाद आलम, कार्यालय मंत्री राजा हिमांशु सुरज, दिनेश कुमार, दिवाकर कुमार, दिनेश कुमार, दिपक कुमार, अभिजित, सिन्टु, मनिष, सचिन, हर्ष सुरज, कमल, हिमांशु सिंह, साहिल, पंकज, सागर, विक्की, मिथुन, सुशिल कुमार मो. इरफान, निहाल कुमार, निखिल कुमार, आर्यन कुमार, राहुल सिंह, सौरभ कुमार, जोशी कुमार, कुणाल कुमार हिमांशु कुमार, जोशी कुमार, कुणाल कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।