नगर निगम क्षेत्र में अब ऑटो रिक्शा की मनमानी नही चलेगी।

रांची नगर निगम क्षेत्रों के अंतर्गत विभिन्न मार्गों पर सभी ऑटो रिक्शा का भाड़ा निर्धारण किया गया ।

नगर निगम क्षेत्र में अब ऑटो रिक्शा की मनमानी नही चलेगी।

रांची:

उप परिवहन आयुक्त-सह-सचिव , द. छोटानागपुर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार (निरंजन कुमार)/के साथ उनके कार्यालय मे, डीज़ल/पेट्रोल/CNG/LPG , ऑटो रिक्शा चालकों के विभिन्न यूनियन एवं झारखंड यात्री संघ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई । जिसमे रांची नगर निगम क्षेत्रों के अंतर्गत विभिन्न मार्गों पर सभी ऑटो रिक्शा का भाड़ा निर्धारण किया गया ।
ज्ञातव्य है कि कोविड काल मे सभी ऑटो वाले मनमाना भाड़ा आम यात्री से वसूल रहे थे । जिसका कड़ा विरोध झारखण्ड यात्री संघ ने किया। जिसके कारण आज बैठक मे ऑटो चालकों के साथ काफी वाद – विवाद हुई । तत्पश्चात भाड़ा को घटा कर एक मानक भाड़ा परिवहन विभाग के द्वारा तय कर दिया गया ।
झारखंड यात्री संघ ने ऑटो ड्राइवर के ड्रेस कोड तथा प्रत्येक ऑटो रिक्शा मे FIRST AID BOX रखने की मांग की। सभी ऑटो मे नई निर्धारित भाड़ा तालिका लगाने की मांग रखी , जिसे RTA ने मान लिया । सभी ऑटो यूनियन को इसकी दिशा निर्देश दे दी गई है । दो से तीन दिनों के अंदर RTA सभी ऑटो रिक्शा चालकों एवं मालिकों को यह सब नियम लागू करने की सख़्त हिदायत दी है।
उपरोक्त जानकारी झारखंड यात्री संघ के मंत्री निर्मल कुमार ने दी ।