शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, जरुरी कागज़त सहित कई सामान जल कर हुए राख
गया (आमस) । आमस प्रखंड क्षेत्र के अकौना पंचायत अंतर्गत रामुआचक गाँव निवासी नन्हाक चंद्रवंशी के घर रविवार को अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने से थोड़ी देर के लिए घर में अफरा तफरी का माहौल बना गया।हालांकि घर वाले किसी तरह जान बचा कर भाग निकले।बताया जाता हैं। कि आग लगने कि सूचना जैसे ही पड़ोसियों को मिली। उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा जग, बाल्टी आदि चीजों से लोगों ने आग बुझाना चाहा लेकिन आग कि लपटे काफी तेज़ होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया गया।जिस वजह से घर में रखा सारा समान जल कर राख हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना कि खबर आमस थाने कि पुलिस को दी गई। जिस के बाद आमस थाने से दमकल कि गाड़ी को भेजा गया लेकिन काफी देरी होने के कारण समान जल कर राख़ हो गया लेकिन किसी तरह आग के ऊँचे लपटे पर काबू पाया गया।अकौना पंचायत के उपमुखिया अंजार हुसैन अंसारी ने बताया कि नन्हाक चंद्रवंशी के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई। जिस वजह से घर में रखा जरुरी कागज़त, कपड़े, गहना सहित खाने पिने का समान जल कर राख़ हो गया।उन्होंने बताया कि इस घटना में पीड़ित परिवार को तक़रीबन एक लाख रूपये का नुकसान हुआ हैं।