पंचायत चुनाव2021 : चुनाव से पहले नाच और फायरिंग से ग्रामीणों में दहशत
पूर्व मुखिया और वर्तमान मुखिया पति के समर्थकों ने वोटरों को लुभाने के लिए बार बालाओं के डांस करवाया था.
पटना : बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है, घोषणा के साथ ही खूनी संघर्ष की घटनायें बढ़ गई है. ऐसा एक मामला नौबतपुर से आ रही है. मुखिया पति ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम के दौरान हवाई फायरिंग का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है , दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो नौबतपुर थाना क्षेत्र के नवही पंचायत के तीसखोरा हनुमान मंदिर के पास का है. वोटरों को लुभाने के लिए मुखिया पति हो या पंचायत में जो भी चुनाव लड़ रहे हैं वे लोग इस तरह का आयोजन कर रहे हैं ताकि उनका वोट और मजबूत हो. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीसखोरा हनुमान मंदिर के नजदीक पूर्व मुखिया और वर्तमान मुखिया पति के समर्थकों ने वोटरों को लुभाने के लिए बार बालाओं के डांस करवाया था. सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद भी पंचायतों में बार बालाओं के डांस पर मुखिया के समर्थकों ने अवैध हथियारों से जमकर फायरिंग की.
इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि इसमें से ही कुछ लोगों ने जमकर हवाई फायरिंग किया था. ग्रामीणों का दावा है कि फायरिंग करने वाले लोग मुखिया के समर्थक हैं. हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो कब की है यह भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन, पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद इस प्रकार की बढ़ती घटनाओं ने ग्रामीणों को भयभीत कर दिया है.
वही इस पूरे मामले पर नौबतपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके पास इस तरह का कोई सूचना नही मिला है और ना ही कोई वायरल वीडियो सामने आया है. अगर उनके पास वीडियो उपलब्ध होता है तो वह इस पर जरूर कानूनी करवाई करेगें. इधर, नौबतपुर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा.