प्रधानमंत्री का भगवान बुद्ध की धरती पर किया गया भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री का भगवान बुद्ध की धरती पर किया गया भव्य स्वागत

गया । शनिवार को औरंगाबाद जाने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भगवान बुद्ध की धरती पर भव्य स्वागत किया गया। दोपहर के 1:30 बजे वायु सेना के विशेष विमान से गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे, जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा औरंगाबाद के लिये प्रस्थान किये। इस दौरान एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा,मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी, मगध रेंज आयुक्त मयंक वरवड़े, पुलिस महानिरीक्षक छात्रनील सिंह,जिला पदाधिकारी डॉ.त्याग राजन एस एम, वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, जिला परिषद की अध्यक्ष नैना कुमारी, महापौर विरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, एयरपोर्ट डायरेक्टर बगजीत साहा ने उनकी आगवानी कर अभिवादन किया। एयरपोर्ट पर भाजपा के कुछ नेताओं ने पीएम मोदी को गुलाब का फूल भेंट कर स्वागत किया। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा भी औरंगाबाद गये। वहीं जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल का स्वागत किया।