रोटरी क्लब का गया सिटी डिहुरी मध्य विद्यालय में लगाया हेल्थ कैंप में स्कूली बच्चों के आंख व दांत का हुआ जांच
गया। नगर प्रखंड के डिहुरी मध्य विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए हेल्थ कैंप लगाया गया। रोटरी क्लब ऑफ गया सिटी द्वारा लगाए गए इस हेल्थ कैंप में स्कूली बच्चों के दांत व आंख की जांच की गई । दंत रोग विशेषज्ञ डॉ संजीत प्रकाश व डॉ समीर जैन ने सभी बच्चों के दांतों की जांच की। इस दौरान बच्चों को यह भी बताया गया कि अपने दांत को कैसे साफ सफाई रख बीमारी से बच सकते हैं। वही नेत्र सहायक वसीम आरिफ अंसारी सभी बच्चों की आंखों की जांच की। रोटरी गया सिटी के अध्यक्ष विजय भालोठिया ने बताया कि इस हेल्थ कैंप में कल 145 बच्चों की आंख व दातों की जांच की गई इस दौरान सभी बच्चों को टूथपेस्ट व टूथब्रश दिया गया। वहीं आंख जांच के दौरान जिन बच्चों को चश्मे की जरूरत पड़ी उन्हें रोटरी गया सिटी के द्वारा चश्मा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर डॉ. रतन कुमार, राजकुमार दुबे, श्रीश प्रकाश, अंजुम, प्रदीप धानुका, रंजीत शाह, प्रदीप जैन, अरविंद सिन्हा व नौशाद आलम, विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार मौजूद रहे।