अनुमंडलाधिकारी ने बख्तियारपुर स्थित सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
बख्तियारपुर से उपेंद्र सिंह की रिपोर्ट
बख्तियारपुर : बिहार में कोरोना बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। इसी क्रम में बख्तियारपुर के देदौर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज क्वॉरेंटाइन सेंटर पर एक मरीज पॉजीटिव पाये जाने के बाद अनुमंडलाधिकारी बाढ़ सुमित कुमार ने बख्तियारपुर स्थित सभी केन्द्रों का निरीक्षण किया साथ हीं कई अहम निर्देश भी दिए। केन्द्रों पर स्वस्थ रहने के लिए योगा भी कराया गया।
अनुमंडलाधिकारी श्री कुमार ने घोसवरी स्थित आदर्श मध्य विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 50 बेड और बढ़ाने का आदेश दिया। इस दौरान सभी सक्षम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। बताते चलें कि बाढ़ अनुमंडल में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 22 हो गयी है जिसमें एक की मौत भी हो गयी है। पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में अबतक कुल कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 22 हो जाने से प्रशासन की नींद उड़ गयी है। बाढ़ अनुमंडल में कोरोना संक्रमण के मामले में वृद्धि होने के बाद अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। आपको बता दे की बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ से 9 संक्रमित मरीज मिले है जबकि पंडारक से 5,अथमलगोला से 2, बख्तियारपुर से 1 तथा बेलछी से 5 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए है। हालांकि बेलछी के एक मरीज की मौत पटना के पीएमसीएच में हो गयी थी, जिनका उम्र साठ वर्ष था। अनुमंडल में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों को सील कर दिया गया है।