आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस आयोजित
पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ ग्रीन लंग्स पार्क का हुआ उद्घाटन
- रांची। राजधानी स्थित आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी में 74वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झंडोत्तोलन के बाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ.अमित कुमार पांडेय ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से परिसर में ग्रीन लंग्स पार्क का उद्घाटन किया। इस पार्क में कई औषधीय व फलदार पौधे लगाए गए हैं। पार्क की खासियत यह है कि इसमें हरेक पेड़ का नाम स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा गया है। साथ ही हर एक छात्र एवं शिक्षक ने एक-एक पेड़ को गोद लेकर उसकी देखरेख करते रहने का संकल्प लिया है। इस अभियान के तहत पूर्व में लगाए गए कई पेड़ों को माला पहनाकर उसमें पानी और खाद डाला गया। कार्यक्रम में शामिल सभी छात्रों व शिक्षकों ने स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर नामकरण किए गए पेड़ों का विशेष ख्याल रखने की शपथ ली। इस संबंध में डाॅ.पांडेय ने बताया कि 15 अगस्त से शुरू यह अभियान 22अगस्त तक चलेगा। आगामी 2अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर इस अभियान का दूसरा प्रकल्प भी आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति इस प्रकार के समर्पण और संकल्प की भावना राष्ट्रप्रेम सहित उत्कृष्ट मानव सेवा का भी द्योतक है। पर्यावरण संरक्षण मानव समाज के साथ-साथ वन्य प्राणियों के अस्तित्व के लिए भी अत्यंत जरूरी है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एके श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, पंकज चटर्जी, (विभागाध्यक्ष, होटल प्रबंधन विभाग) डॉ. राजीव रंजन (डीन एकेडमिक्स), डॉ. कुमकुम, डॉ.अनिता कुमारी, नीलू कुमारी, अलका उरांव, किशोर राम, कमलकांत दुबे, कुणाल कुमार सहित विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकगण और छात्र उपस्थित थे।