आॅटो चालकों के फर्जी यूनियन से बचें : दिनेश सोनी
महासंघ द्वारा भाड़ा तालिका की घोषणा 23नवंबर के बाद

झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी, अध्यक्ष राम कुमार सिंह , महासचिव रामाशंकर सिंह, सचिव शिशिर खलखो ने फर्जी यूनियन के तथाकथित नेता द्वारा भाड़ा तालिका अपने मर्जी से बनाकर जारी किए जाने का खंडन किया है। महासंघ के सभी पदाधिकारी एवं रांची में चलने वाले हर एक मार्ग के चालक, मालिक उस तालिका का विरोध कर रहे हैं। दिनेश सोनी ने कहा कि भाड़ा तालिका न ही चालक हित में है और न ही यात्री हित में है। उन्होंने कहा कि अर्जुन यादव द्वारा जिस प्रकार भाड़े में बढ़ोतरी की गई है, उस हिसाब से ऑटो चालक के साथ यात्रियों का विवाद होगा। जिस पर महासंघ के पदाधिकारियों ने आपस में बैठकर निर्णय लिया है कि महासंघ द्वारा जो भी यात्री भाड़ा निर्धारित किया जाएगा, उस भाड़ा को लागू करने के लिए चालकों के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। फर्जी तरीके से भाड़ा मामले को लेकर जिला प्रशासन से मुलाकात कर वैसे फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग फर्जी तरीके से यूनियन बनाकर आटो चालकों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। जबकि यूनियन का भी मान्यता प्राप्त अभी ठीक से हुआ नहीं है और महासंघ का मान्यता प्राप्त आज 17 साल हो गया है। वैस लोगों ने अनर्गल भाड़ा बढ़ाकर सभी को असमंजस में डाल दिया है। महासंघ के सभी पदाधिकारी यात्रियों को देखते हुए जो ऑटो चालक मनमानी भाड़ा ले रहे हैं, उस पर भी चिंतन गंभीरता पूर्वक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 23 नवंबर 2020 तक यात्री सब्र करें। यात्री हित एवं चालक हित को देखते हुए महासंघ द्वारा भाड़ा तालिका 23 नवंबर के बाद जारी कर दिया जाएगा। जिस तालिका की सूचना सभी जिला प्रशासन एवं प्रेस मीडिया को भी दे दी जाएगी।
इसकी जानकारी महासचिव रामाशंकर सिंह ने दी है।