कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए एनएसयूआई की सराहनीय पहल, रक्तदान शिविर और एंटीबॉडी टेस्ट कैंप का आयोजन कल

कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए एनएसयूआई की सराहनीय पहल, रक्तदान शिविर और एंटीबॉडी टेस्ट कैंप का आयोजन कल

रांची. कांग्रेस की छात्र संगठन इकाई “एनएसयूआई” के सौजन्य से गुरुवार (6 मई) को हवाई नगर (बिरसा चौक- खूंटी रोड) स्थित रोहित सिक्युरिटीज सर्विसेज के कार्यालय के पास रक्तदान शिविर एवं एन्टी बॉडी टेस्ट कैम्प लगाया जाएगा. इस संबंध में एनएसयूआई के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यह शिविर रिम्स व सदर अस्पताल के चिकित्सकों/पारा मेडिकलकर्मियों की देखरेख में आयोजित होगा. इसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही स्वयंसेवी संस्था “लाइफ सेवर्स” के प्रतिनिधिगण भी योगदान देंगे. पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलने वाले इस शिविर में रक्तदाताओं से पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान करने और एंटीबॉडी टेस्ट कराने की अपील की गई है. शिविर के सफल संचालन में स्थानीय व्यवसायियों व समाजसेवियों का भी सहयोग प्राप्त होगा.