कराटेकारों ने विधायक सुखराम उरांव को किया सम्मानित, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना प्राथमिकता- सुखराम उरांव
चक्रधरपुर : ऑल इंडिया गोजो रियो कराटे टीम की नेतृत्व करते हुए संसाई गौस खान ने अपने पूरे कराटे टीम के साथ विधायक सुखराम उरांव के आवास पर उनसे मिलकर उन्हें पूरी टीम की ओर से सम्मानित किया। वहीं गौस खान ने विधायक से टीम से जुड़ी समस्याओं से अवगत करते हुए कहा कि बच्चों के टूर्नामेंट में आने जाने के क्रम में ट्रैक सूट की कमी एवं टूर्नामेंट में खेल के समय विभिन्न उपकरणों की कमी के कारण कई बच्चे प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो पाते, जिसके बारे में विस्तृत रूप से बताया। जिस पर विधायक ने पूरे टीम को ट्रैक सूट एवं खेल से जुड़ी सभी उपकरणों को आगामी महीनों में मुहैया कराने की आश्वासन दिया। साथ ही साथ विधायक सुखराम उरांव ने पिछले 2008 में जिस प्रकार कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया था, उसी को इस वर्ष दोहराने की भी बात कही है। विधायक। श्री उरांव ने स्पष्ट रूप से कहा कि खेल के प्रति मेरा विशेष आकर्षण रहा है एवं सभी खिलाड़ियों को उचित सुविधा उपलब्ध कराना मेरा पहली प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन फारूक अंसारी, एहसान अहमद, विकी खान, मंकी हेमराम, सोमवारी हेमरोम, सुष्मिता महतो, शिव सुरंग, प्रकाश जाति, मोहम्मद तारिक उपस्थित थे।