“गड्ढे में डूबने से 11 वर्षीय बालक की मौत” कंपनी को देना होगा मुआवजा : संजय मेहता

“गड्ढे में डूबने से 11 वर्षीय बालक की मौत” कंपनी को देना होगा मुआवजा : संजय मेहता

बरही से बीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-

बरही : संजय मेहता ने मृतक बालक साजिद के घर पहुँचकर परिजनों से मुलाकात की। शोक संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने उस स्थल का भी निरीक्षण किया जिसमें बच्चे की डूबकर मौत हुई है।

ज्ञात हो कि बरही थाना क्षेत्र के कोनरा पंचायत अंतर्गत केंदुईयाडीह निवासी रियासत अली के ग्यारह वर्षीय पुत्र साजिद की मौत पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से हो गयी थी।

संजय मेहता ने बताया बच्चे की मौत कंपनी की लापरवाही से हुई है। स्थल निरीक्षण से यह स्पष्ट होता है। इस मौत के लिए गड्ढा कर छोड़ देने वाली कंपनी जिम्मेवार है। जिस कंपनी पर गड्ढा करके छोड़ने का आरोप है उसे आगे आकर परिजनों को मुआवजा देना चाहिए।

संजय ने बताया कि जिस इलाके में गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है वह मुहल्ले से लगभग सौ मीटर की दूरी पर है। सामने ईदगाह है। लोगों का आना – जाना हमेशा लगा रहता है। बावजूद इसके रास्ते के ठीक बगल में गहरा गड्ढा खोद कर छोड़ देना घोर लापरवाही है।

उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर कंपनी को परिजनों को मुआवजा देना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी तुरंत उस गड्ढे को भर दे। बिना किसी सांकेतिक निशान और सुरक्षा उपाय के गहरा गड्ढा छोड़ देना कंपनी के गैर जिम्मेदाराना रवैये को दर्शाता है।

उन्होंने आग्रह किया कि यदि किसी और जगहों पर ऐसा गड्ढा है तो कंपनियां अतिशीघ्र उसे भर दें। ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। कंपनी परिजनों को तुरंत मुआवजा दे। मुआवजा देने में कोई भी आनाकानी न करे।