चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट में पेश हुए लालू यादव
रांची : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को आज रांची में सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। लालू यादव की पेशी डोरंडा ट्रेजरी से 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में हुई है। इस केस में सीबीआई ने 111 लोगों को आरोपी बनाया है। जिसमें 107 के बयान दर्ज हो चुके हैं। लालू चारा घोटाले से जुड़े 4 मामलों में सजायाफ्ता हैं और रांची जेल में बंद हैं। फिलहाल, रांची के रिम्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की कोर्ट ने आज (16 जनवरी) को डोरंडा कोषागार के केस 47ए/96 लालू को पेश करने का आदेश दिया था। कोर्ट में आज लालू के बयान दर्ज किया गया। इस दौरान कोर्ट ने उनसे 34 सवाल पूछे। चारा घोटाले से जुड़े 6 मामलों में से 4 में लालू को सजा हो चुकी है। जबकि डोरंडा और भागलपुर कोषागार मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है। डोरंडा मामले में सीबीआई कोर्ट रांची और भागलपुर मामले में पटना स्थित सीबीआई कोर्ट में मामला विचाराधीन है।